Chandauli News-मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता,अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

चंदौली-थाना मुगलसराय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
घटना का विवरण:क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में 27 अगस्त को मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा गंजी प्रसाद तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक GTR ब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में मौजूद है और उसके पास अवैध हथियार है।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। मौके पर मौजूद व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान -राहुल कुमार चौधरी पिता का नाम स्व. सुजीत चौधरी,निवासी: ग्राम पकड़ीहार, थाना मोहनिया, जनपद कैमूर भभुआ, बिहार का निवासी है
अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ। इस संबंध में थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0-421/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह,थाना मुगलसराय,उपनिरीक्षक अजय कुमार,चौकी प्रभारी रेलवे, मुगलसराय,कांस्टेबल अमित यादव, कोतवाली मुगलसराय