Chandauli News-राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में चंदौली के राजवीर सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

चंदौली/वाराणसी, उत्तर प्रदेश:उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में आयोजित 69वीं प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में चंदौली के राजवीर सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। राजवीर, जगदंबा शिक्षण संस्थान उ. मा. वि. मैढी़ के छात्र हैं, और उन्होंने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन कर प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। लेकिन राजवीर ने अपने सटीक निशानों से सभी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर संस्थान में हर्ष का माहौल है। संस्थान के अध्यक्ष अच्युतानंद पांडेय, प्रधानाचार्य, खेल सचिव, अभिभावक मनीष कुमार सिंह और पूजा सिंह, तथा कोच विशाल भारद्वाज एवं विशाल विश्वकर्मा ने राजवीर को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संस्थान की ओर से सभी ने उन्हें आगामी एसजीएफआई (SGFI) राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। राजवीर की यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
