Blog

Chandauli News-रेलवे प्रशासन की सतर्कता से घर से भागा नाबालिग बालक सकुशल बरामद

चंदौली-डीडीयू जंक्शन, चंदौली के प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर आज रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा एक 15 वर्षीय नाबालिग बालक को गाड़ी संख्या 12321 अप (हावड़ा–नई दिल्ली एक्सप्रेस) के जनरल कोच से सकुशल बरामद किया गया।यह कार्रवाई रेल मदद रेफरेंस संख्या 2025093002611 के तहत प्राप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें दीपतेंदु साह, निवासी खानपुकूर, थाना नारी, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल, द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि उनका पुत्र देवयान साह (उम्र 15 वर्ष) घर से नाराज़ होकर बिना बताए निकल गया है और संभवतः उक्त गाड़ी में यात्रा कर रहा है।सूचना प्राप्त होते ही SCNL डीडीयू के मार्गदर्शन में RPF टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के जनरल कोच में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान दिए गए विवरण के अनुसार एक किशोर मिला, जिसकी पहचान देवयान साह के रूप में की गई। पहचान की पुष्टि के उपरांत बालक को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया।इसके पश्चात देवयान को अग्रिम प्रक्रिया हेतु चाइल्डलाइन डीडीयू को सुपुर्द कर दिया गया तथा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।रेलवे प्रशासन की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से एक संभावित गंभीर स्थिति को समय रहते टाल दिया गया। इस कार्य के लिए संबंधित टीम की सराहना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button