Blog

थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा 06 आवेदकों के साथ फ्रॉड हुयी कुल धनराशि-178700/-(एक लाख, अठहत्‍तर हजार सात सौ रुपये) आवेदकों के खातों में वापस कराई गई

चन्दौली- आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर द्वारा शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में गोष्टी का आयोजन कर जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरुक किया गया।

थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद चन्दौली के साइबर क्राइम थाना द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक 1. चिरन्जू कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी-छित्तमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली का दिनांक-12.11.2024 को 15000/-रू0 साइबर अपराधियों द्वारा आनलाइन फ्रॉड किया गया। थाना-साइबर क्राइम चन्दौली द्वारा पीडित का दिनांक-09.05.2025 को रू0-15000/-वापस करा दिया गया है। 2-आरक्षी सागर यादव थाना चन्दौली में नियुक्त है। इनका दिनांक-21.04.2025 रू0-18700/-रू0 साइबर अपराधियों द्वारा आनलाइन फ्रॉड किया गया। थाना-साइबर क्राइम चन्दौली द्वारा पीडित का दिनांक-13.05.2025 को रू0-18700/-वापस करा दिया गया है। 3-नवीन सोनकर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली का दिनांक-11.03.2025 रू0-25000/-रू0 साइबर अपराधियों द्वारा आनलाइन फ्रॉड किया गया। थाना-साइबर क्राइम चन्दौली द्वारा पीडित का दिनांक-14.05.2025 को रू0-25000/-वापस करा दिया गया है। 4- विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व0 तेज बहादुर सिंह निवासी-कृष्णानगर मुगलसराय जनपद चन्दौली का दिनांक-29.04.2023 रू0-150000/-रू0 साइबर अपराधियों द्वारा आनलाइन फ्रॉड किया गया। थाना-साइबर क्राइम चन्दौली द्वारा पीडित का दिनांक-14.05.2025 को रू0-50000/-वापस करा दिया गया है। 5-प्रतिबिम्ब पोर्टल पर प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नम्बर की जांचोपरान्त वादिनी-वार्दे सोनाली अमोल निवासी-नासिक महाराष्ट्र की रहने वाली है। जिनका दिनांक-05.10.2024 को आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर रू0-50000/- का फ्रॉड हुआ था। जिसका थाना साइबर क्राइम चन्दौली द्वारा दिनांक-20.05.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में वापस करा दिया गया। 6-आवेदक राजेश कुमार पुत्र राधे श्याम निवासी-रंगौली थाना-अलीनगर जनपद चन्दौली का दिनांक-30.03.2025 रू0-20000/-का फ्रॉड हुआ था। आज दिनांक-21.05.2025 को रू0-20000/- वापस करा दिया गया। अन्य प्रर्थनापत्रों की आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस उपाधीक्षक साइबर , साइबर प्रभारी एवं साइबर क्राइम टीम जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया।

दिनांक-09.05.2025 से 21.05.2025 तक प्रार्थना पत्र की संख्‍या-26

विवरण बरामदगीः-
धनराशि -178700/-(एक लाख, अठहत्‍तर हजार सात सौ ) रुपये

बरामदगी करने वाली साइबर पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना साइबर क्राइम चन्‍दौली
2.हे०का० संतोष कुमार सिंह
3.हे०का० पवन कुमार यादव
4.हे०का० सुनील कुमार मिश्रा
5.का० अनिल कुमार
6.का० संतोष कुमार यादव
7.का० आशुतोष भारद्वाज
8.का० मनोज चौहान
9.का० राहुल यादव
10.का० राहुल चौहान
11.का० मो० नौशाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button