Blog

Chandauli News-सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता,मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,10 मोबाइल बरामद

चंदौली:पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम सघन तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो चहनिया की ओर से आता दिखाई दिया, जिसे रोकने पर उसमें सवार दो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान परमेश (30 वर्ष) पुत्र स्व. विश्वनाथ और रमाशंकर (45 वर्ष) पुत्र लालता, दोनों निवासी ग्राम धरहरा, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। तलाशी में दोनों के पास से 5-5 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे आजमगढ़, गाजीपुर और चंदौली के विभिन्न बाजारों से मोबाइल चोरी करते हैं और उन्हें बेचकर अपना खर्च चलाते हैं।दोनों अभियुक्त चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने का कार्य भी करते थे। इनके विरुद्ध थाना सकलडीहा पर मु0अ0सं0 190/2025, धारा 317(2)/318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, व0उ0नि0 वरुणेन्द्र राय, उ0नि0 संतोष कुमार यादव, हे0का0 सतीश कुमार यादव एवं का0 शब्बीर अहमद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button