Chandauli News-सांसद-विधायक लापता,रोड नहीं तो वोट नहीं:महमदपुर में ग्रामीणों का सड़क निर्माण को लेकर उग्र प्रदर्शन

चंदौली:जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में सैकड़ों ग्रामीणों और किसानों ने जर्जर सड़क को लेकर सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा देते हुए क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद और विधायक को लापता बताते हुए पोस्टर लगाए.महमदपुर-जमालपुर से सरैली तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह मार्ग ग्रामीणों, छात्रों, किसानों और बुजुर्गों की दैनिक आवाजाही का मुख्य जरिया है। बारिश में यह रास्ता कीचड़ से लथपथ हो जाता है, जिससे आवागमन कठिन हो जाता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सड़क निर्माण के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने ऐलान किया है कि यदि सड़क का निर्माण जल्द नहीं होता है तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और आगामी चुनावों में वोट का बहिष्कार करेंगे।इस प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक यादव ने किया। उनके साथ राकेश यादव, अमित यादव, गोपाल यादव, रामजश यादव, मधुकर यादव समेत सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण व किसान मौजूद रहे।