Blog
Chandauli News-सैयदराजा मार्केट चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड बना राहगीरों के लिए मुसीबत,बुजुर्ग को टक्कर,महिला से गाली-गलौज,पुलिस नदारद,वीडियो वायरल

चंदौली,सैयदराजा:मार्केट चौक पर बना अवैध ऑटो स्टैंड स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए लगातार मुसीबत बनता जा रहा है। भीड़भाड़ के बीच ऑटो चालकों की मनमानी ने हालात और खराब कर दिए हैं।ताज़ा मामले में एक बुजुर्ग को ऑटो ने टक्कर मार दी, वहीं पास ही खड़े एक महिला दंपति से ऑटो चालक और उसके साथी ने गाली-गलौज की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें ऑटो चालकों का आक्रामक रवैया साफ दिखाई दे रहा है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि इतनी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाली जगह पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध स्टैंड अराजकता का अड्डा बन चुका है, और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
