Blog

Chandauli News-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि,स्मृति स्थल के सुंदरीकरण हेतु ₹2 लाख की घोषणा

सकलडीहा :चतुर्भुजपुर सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वर्ष 1942 में अंग्रेज़ों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले 107 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र राय तथा विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर एवं तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र राय ने कहा, “सकलडीहा की धरती ने देश को कई महान स्वतंत्रता सेनानी दिए हैं। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज हम जो स्वतंत्रता का सुख भोग रहे हैं, वह उन्हीं की देन है।”उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए अपनी विधायक निधि से ₹2 लाख देने की घोषणा भी की।

एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि वे स्वयं एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं, इसलिए सेनानियों की पीड़ा को भली-भांति समझते हैं। उन्होंने कहा, “जब तक इन सेनानियों की गाथा जन-जन तक नहीं पहुंचेगी, तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।”तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अंग्रेजी शासन से मुक्ति केवल इन वीरों के संघर्ष और त्याग से संभव हो सकी। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि नई पीढ़ी को भी इन संघर्षों की जानकारी दी जाए।कार्यक्रम में विशिष्ट नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से अरविंद यादव (प्रधान), पूर्व प्रधान गोरखनाथ यादव, रामअवध पांडेय, विजय गुप्ता, अश्विनी श्रीवास्तव (प्रधान) एवं देवेंद्र पांडेय सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का संचालन कवि शैलेंद्र पांडे ने किया। अतिथियों का स्वागत स्मृति स्थल समिति के अध्यक्ष अरुण यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश रौशन ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button