Chandauli News-13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रैली को जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

चंदौली-राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आज दीवानी न्यायालय परिसर, चन्दौली से जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली,रविन्द्र सिंह द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया।इस रैली का उद्देश्य जनपद और तहसील स्तर पर आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जनसामान्य और वादकारियों को जागरूक करना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पहल का लाभ उठा सकें।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।जनपद न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नलिखित प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के माध्यम से किया जाएगा:प्री-लिटिगेशन वाद,सिविल वाद,मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद,भरण-पोषण सम्बन्धी वाद,चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम सम्बन्धी वाद,शमनीय दाण्डिक वाद,राजस्व, चकबन्दी, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली एवं टेलीफोन सम्बन्धी वाद,जलकर एवं नगर पालिका कर निर्धारण से सम्बंधित अपीलें,इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
