Blog
Chandauli News-PCS-2025 की प्रारंभिक परीक्षा आज,चंदौली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चंदौली।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीपीएस-2025 (PCS-2025) की प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को दो पालियों में आयोजित की जा रही है।परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी।परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन कराने को लेकर प्रशासन सतर्क है। चंदौली जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के दायरे में AI निगरानी, CCTV कैमरे, और खुफिया एजेंसियां सतर्कता से निगरानी कर रही हैं। जिले मे टोटल 5200 छात्र परीक्षा देंगे.महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां सुबह 8 बजे से ही कोतवाली पुलिस तैनात रही और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।
