Chandauli News-अंशु विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात,दिलाया न्याय का भरोसा

चंदौली:विधानसभा दीनदयाल नगर स्थित ग्राम सभा सरने निवासी अंशु विश्वकर्मा की हाल ही में संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत को लेकर क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुँचा।इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा वाराणसी जिला अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चंदौली राणाप्रताप सिंह, तथा भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्रीकांत विश्वकर्मा शामिल रहे।नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। हंसराज विश्वकर्मा ने मौके पर ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित एवं निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कही।इस मौके पर भाजपा, किसान मोर्चा एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति देखी गई। उपस्थित प्रमुख जनों में शुभम पांडेय, अनीश चौहान, मंच के जिला सचिव शिवशरण विश्वकर्मा, सचिव रामप्रवेश विश्वकर्मा, सुदर्शन विश्वकर्मा, अंशु यादव, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा, राजू वर्मा, आज़ाद यादव, नीरज पटेल, रोशन सिंह, सुनील चौहान एवं ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।पीड़ित परिवार ने इस दुख की घड़ी में साथ देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और प्रशासन से त्वरित न्याय की मांग की।
