Chandauli News-अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर स्टेटस डालना पड़ा महंगा,सकलडीहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली (सकलडीहा) – पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा के साथ स्टेटस डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।मुखबिर की सूचना पर थाना सकलडीहा पुलिस टीम ने देर रात 22:30 बजे नहर पुलिया, ग्राम रमरेपुर के पास से अमर चौहान पुत्र हरिदास चौहान (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम डेढावल को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के आधार पर थाना सकलडीहा में मु0अ0सं0 172/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव सकलडीहा,उ0नि0 मनोज कुमार सिंह (चौकी प्रभारी डेढावल),उ0नि0 संतोष कुमार तिवारी,का0 अभिलाष यादव,का0 सौरभ पटेल टीम में शामिल रहे.