Chandauli News-इटवां में ग्राम प्रधान विरोधी नारेबाजी,युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चंदौली, चहनियां:इटवां गांव में ग्राम प्रधान से नाराज एक युवक ने शनिवार को अनोखे ढंग से विरोध जताते हुए जोरदार नारेबाजी की। युवक सतीश कुमार प्रजापति ने हाथ में तख्ती लेकर गांव में घूमते हुए “ग्राम प्रधान चोर है” और “सिद्धार्थ प्रधान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतीश का आरोप है कि ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्या ने बीती रात उसके रिश्तेदारों के साथ अभद्र व्यवहार किया और बातचीत के दौरान अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। इसी के विरोधस्वरूप उसने हाथ में तख्ती उठाकर गांव में प्रदर्शन किया। वायरल वीडियो में युवक का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है, और वह लगातार ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार व मनमानी के आरोप लगाते हुए न्याय की मांग करता दिखाई देता है।
घटना के बाद गांव में इस मुद्दे को लेकर हलचल मच गई है। कुछ ग्रामीण युवक के समर्थन में आ गए हैं, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कानूनी रास्ता अपनाना अधिक उचित होता है। कुछ लोगों ने यह भी मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।फिलहाल ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्या की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन मामला अब प्रशासनिक स्तर पर भी चर्चा में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि युवक के आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि पंचायत प्रणाली में पारदर्शिता और विश्वास बना रह सके।