Blog

Chandauli News-एआरटीओ ऑफिस,नेशनल हाईवे के पास लापरवाही चरम पर,पुलिया पर जलभराव से ग्रामीण परेशान,संबंधित एजेंसी बनी बेपरवाह

चंदौली:अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजख्वाजा स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास नेशनल हाईवे पर बनी पुलिया पर जलनिकासी की गंभीर समस्या सामने आई है। हाल ही में हुई बारिश के बाद पुलिया के नीचे करीब ढाई फीट और सड़क पर लगभग एक फीट तक पानी भर गया है, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या हर वर्ष बारिश के मौसम में उत्पन्न होती है, लेकिन हाईवे निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदार एजेंसी इस ओर कोई ध्यान नहीं देती।भारी जलभराव के कारण दोपहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी कठिनाई.लोग मजबूर होकर गलत दिशा से यात्रा करने लगे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.कई बार हल्के वाहन जलभराव में फँस चुके हैं, जिससे यातायात बाधित होता है ग्रामीणों की मांग:ग्रामीणों और राहगीरों ने जिलाधिकारी  और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने और पुलिया की मरम्मत करने की मांग की है, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button