Chandauli News-किसान दिवस पर ज़मीन अधिग्रहण का मुद्दा गरमाया,किसानों ने डीएम के सामने जताई आपत्ति

चंदौली जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम उस समय चर्चा का विषय बन गया जब बरहनी ब्लॉक के करीब 12 गांवों से आए किसानों ने 6 हजार हेक्टेयर उपजाऊ भूमि पर प्रस्तावित उद्योग स्थापना का विरोध जताया।
किसानों ने जिला अधिकारी (DM) चंदौली के सामने अपनी-अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं। उन्होंने कहा कि अगर यह अधिग्रहण हुआ तो क्षेत्र के छोटे-बड़े किसान पूरी तरह भूमिहीन हो जाएंगे,जो भूमि नरवन क्षेत्र की प्रसिद्ध उपजाऊ धान वाली जमीन है,वह चली जाएगी यही ज़मीन उनके रोज़गार और जीवनयापन का आधार हैइसी से बच्चों की पढ़ाई, परिवार का पालन-पोषण और बेटियों की शादी-ब्याह होता है।
किसानों ने सुझाव दिया कि यदि उद्योग लगाना जरूरी है, तो उसकी स्थापना उपजाऊ सिंचित भूमि की बजाय ‘उसरी जमीन’ (बंजर भूमि) पर की जाए।उनका कहना था कि खेती योग्य भूमि के संरक्षण के बिना ग्रामीण जीवन की रीढ़ टूट जाएगी।
इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। किसान संगठनों का कहना है कि विकास के नाम पर खेती-किसानी को खत्म करना उचित नहीं है और प्रशासन को हर कदम किसानों की सहमति से ही उठाना चाहिए। इस मौके पर किसान नेता वीरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, आलोक सिंह, दिलीप सिंह, विजयी यादव, रोहित सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे