Chandauli News-गंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसा विशालकाय अजगर

चंदौली – जिले के धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमादपुर गांव के पास गंगा नदी में मंगलवार को मछली पकड़ने के दौरान एक मछुवारे के जाल में विशालकाय अजगर फंस गया। अजगर का आकार और वजन देख आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजगर का वजन करीब 50 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है। जैसे ही मछुवारे को कुछ असामान्य महसूस हुआ, उसने जाल बाहर खींचा तो उसमें फंसे अजगर को देख चौंक गया। घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों द्वारा पुलिस और वन विभाग को दी गई।कुछ ही देर में पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिया। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि अजगर को जल्द ही जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।घटना की सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग दूर-दूर से अजगर को देखने पहुंचे और अपने मोबाइल से फोटो और वीडियो भी बनाए।वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में घबराने के बजाय तत्काल प्रशासन को सूचना दें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।





