Chandauli News-झाड़ियों से पट गई चंदौली-धरौली सड़क,हादसों का बढ़ा खतरा

चंदौली से धरौली तक जाने वाली मुख्य सड़क पर सड़क किनारे उगी झाड़ियां और घास अब दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। यह मार्ग चंदौली जिला मुख्यालय को बिहार के भभुआ कैमूर जिला मुख्यालय से जोड़ता है, जिस पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं।बारिश के मौसम में झाड़ियां तेजी से बढ़ गई हैं, जिससे दोनों ओर की पटरियां पूरी तरह ढक चुकी हैं। इससे वाहन चालकों को सही रास्ता पहचानने में कठिनाई हो रही है और अंधा मोड़ जैसा भ्रम उत्पन्न हो रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़ियों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और कई जगह जानवर झाड़ियों से निकलकर अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे दोपहिया वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। अब तक कई बाइक सवार गिर चुके हैं और चोटिल हुए हैं।सबसे बड़ी चिंता यह है कि विभाग द्वारा सड़क किनारे की सफाई और झाड़ियों की कटाई नहीं की जा रही है। इससे मार्ग पर आवाजाही करने में भय बना रहता है।स्थानीय निवासियों की मांग,लोगों ने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) तुरंत संज्ञान ले और झाड़ियों की कटाई करवाकर सड़क को सुरक्षित बनाया जाए।यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह सड़क दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन सकती है।