Chandauli News-डीडीयू-चलती ट्रेन से गिरा युवक,आरपीएफ की तत्परता से बची जान

चंदौली,डीडीयू- आरपीएफ पोस्ट डीडीयू को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 12307 से एक यात्री गिर गया है। सूचना मिलते ही बीएसबी रियर बीट में तैनात प्रधान आरक्षी संतोष कुमार पांडे को किमी संख्या 674/11A के पास भेजा गया, जहाँ उन्होंने एक घायल व्यक्ति को पाया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।इसके बाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह यादव एवं उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल यात्री को डीडीयू लोको अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद युवक को होश आया और उसने अपना नाम जितेंद्र कुमार गौड़ (उम्र 19 वर्ष, निवासी सासाराम, बिहार) बताया।
युवक ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। ट्रेन डीडीयू स्टेशन से निकल चुकी थी, और वह चलती ट्रेन में दरवाजे पर बैठकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह असंतुलन के कारण नीचे गिर गया।कुछ समय बाद उसके दोस्त विशाल कुमार, सोनू कुमार और जगलाल कुमार डीडीयू हॉस्पिटल पहुंचे और घायल को आगे के बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ले गए। घायल के पास से मिले ₹6500 नकद को सुरक्षित रूप से उसके दोस्त विशाल को सौंप दिया गया।
आरपीएफ डीडीयू की त्वरित और समर्पित कार्रवाई के चलते एक युवा यात्री की जान बच सकी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ टीम ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।