Chandauli News-तेज रफ्तार पिकअप से हादसा:युवक की मौत,घायल को बचाने नाले में कूदे अलीनगर थानाध्यक्ष,वीडियो वायरल

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में इंसानियत और बहादुरी की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
17 अगस्त को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद थानाध्यक्ष की बहादुरी:
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने हालात को देखते हुए बिना किसी परवाह के नाले में छलांग लगा दी।उन्होंने कड़ी मशक्कत कर घायल युवक को बाहर निकाला और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं इंस्पेक्टर ने जान जोखिम में डालकर मानवता का फर्ज निभाया।इलाके में हो रही सराहना-थानाध्यक्ष अनिल पांडेय की इस बहादुरी की पूरे इलाके में सराहना हो रही है।स्थानीय लोग कह रहे हैं ऐसे ही अफसरों से पुलिस पर भरोसा बढ़ता है।
