Chandauli News-धरौली पुलिस चौकी ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार,बिहार ले जाकर बेचने की थी तैयारी

चंदौली। धरौली पुलिस चौकी ने एक शातिर बाइक चोर को चोरी की हीरो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता चेकिंग के दौरान मिली, जब आरोपी बिहार की ओर बाइक ले जाते हुए पकड़ा गया।धरौली चौकी प्रभारी संतोष कुमार अपनी टीम के साथ यूपी-बिहार बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हीरो मोटरसाइकिल के साथ रुकवाया गया। पूछताछ और जांच में सामने आया कि उक्त बाइक बनारस से चोरी की गई थी, जिसे आरोपी बिहार में बेचने के इरादे से ले जा रहा था।गिरफ्तार आरोपी की पहचान इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव निवासी प्रवेश यादव पुत्र रामावतार यादव के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार के साथ सिपाही विवेक तिवारी, राजीव शुक्ला और सुनील पांडेय भी मौजूद रहे।





