Chandauli News-बाढ़ के चलते जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू

चंदौली, 23 अगस्त 2025: जनपद चंदौली में भारी वर्षा और डैमों से पानी छोड़े जाने के कारण थाना बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र 23 अगस्त 2025 से रूट डायवर्जन योजना लागू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार:चितौरी चन्द्रप्रभा डैम से 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।चकिया मुजफ्फरपुर डैम से 11,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।नौगढ़ स्थित चन्द्रप्रभा डैम से भी 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
इन तीनों जल निकासी के चलते थाना बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे देखते हुए निम्नलिखित रूट डायवर्जन प्रभावी किया गया है:प्रतिबंधित मार्ग:गोधना चौराहा से कोई भी भारी वाहन, मालवाहक वाहन या चार पहिया वाहन अब बबुरी होते हुए चकिया की ओर नहीं जा सकेंगे।
वैकल्पिक मार्ग:चकिया से आने वाले सभी प्रकार के वाहन अब गौडिहार चौराहा से जिवनाथपुर → पटनवां → टेंगरा मोड़ होते हुए वाराणसी एवं मुगलसराय की ओर भेजे जाएंगे।प्रशासन की अपील:जनपद प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्देशित रूट का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। सुरक्षा के लिए यह कदम आवश्यक है।