Chandauli News-भारी बारिश से नरसिंहपुर खुर्द जलमग्न,जनप्रतिनिधि नदारद

चंदौली:चकिया विधानसभा – रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के सदर ब्लॉक के सेक्टर नंबर 1 अंतर्गत ग्रामसभा नरसिंहपुर खुर्द में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है। गांव की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक चारों ओर पानी ही पानी भर गया है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है और कुछ कच्चे घर गिर भी चुके हैं, जिससे ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है।गंभीर बात यह है कि इस ग्राम सभा में क्षेत्रीय विधायक,सांसद तो कभी दिखते भी नहीं है. क्षेत्रीय प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य अब तक मौके पर नहीं पहुँचे है।ग्रामीणों ने कहा प्रशासन की ओर से राहत सामग्री या सहायता अब तक नहीं पहुँची है।ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं किया गया। बारिश के कारण बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
