Chandauli News-मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्कूली बच्चों को महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों की दी गई जानकारी

चंदौली:उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांगेह के निर्देशन में आज यातायात पुलिस, जनपद चंदौली द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम खंडवारी इंटर कॉलेज, चहनियां के छात्र-छात्राओं को सकलडीहा तिराहा पर संबोधित करते हुए आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें यातायात नियमों, महिला सुरक्षा, एवं साइबर जागरूकता की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सुरक्षित यातायात की शपथ:सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्व:दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। छात्रों से अनुरोध किया गया कि वे अपने अभिभावकों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। यातायात नियमों का पालन:तेज गति, नशे की हालत में वाहन चलाने, तथा ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना जैसे खतरनाक कृत्यों से बचने की सलाह दी गई।नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग पर रोक:18 वर्ष से कम आयु के छात्रों को वाहन न चलाने के निर्देश दिए गए तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष बल: महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी:1090 – वूमेन पावर लाइन,1098– चाइल्ड हेल्पलाइन,112 – आपातकालीन सेवा