Blog

Chandauli News-विश्वकर्मा उत्थान मंच की मासिक बैठक संपन्न,दीनदयाल उपाध्यक्ष,शिवशरण बने जिला सचिव

चहनियां- विश्वकर्मा उत्थान मंच के तत्वावधान में आज चहनिया ब्लॉक स्थित संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा के आवास पर मंच की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए  जिला अध्यक्ष श्रीकान्त विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के सामने रोजगार के अधिकार,सामाजिक न्याय और अस्मिता का चुनौतीपूर्ण संकट खड़ा है,लेकिन मौजूदा देश और प्रदेश की सरकारें कामगार वर्ग के लिए सबसे ज्यादा उनके उत्थान के लिए कार्य कर रहीं हैं।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना इसका जीता जागता उदाहरण है,जिससे पिछड़े समाज में सरकार के प्रति एक आशा की किरण दिखाई दे रहीं है।
अपने संबोधन में विश्वकर्मा ने कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में भगवान् विश्वकर्मा के जीवन चरित को शामिल कराकर सरकार विश्वकर्मा समाज तथा देश के कामगार वर्ग की भावनाओ का सम्मान करे।संगठन का विस्तार करते हुए चंदौली जिले के उपाध्यक्ष पद पर दीनदयाल विश्वकर्मा को तथा शिवशरण विश्वकर्मा को जिला सचिव पद पर नियुक्त भी किया गया। इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूकता हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।बैठक की अध्यक्षता संतोष विश्वकर्मा (बिहारी)एवं संचालन कमलेश विश्वकर्मा ने किया। सभा में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा,दीनदयाल विश्वकर्मा,रमेश विश्वकर्मा, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा,शिवसरन विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, कालिका विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, संजय कुमार विश्वकर्मा, प्रेमनाथ विश्वकर्मा,किशन विश्वकर्मा राजू विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा,डॉ सुनील विश्वकर्मा, रामप्रवेश विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button