Blog

Chandauli News-सपा प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज एफआईआर को बताया निराधार,वापसी की मांग की

चंदौली। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मिला और सैयदराजा के पूर्व विधायक तथा सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ दर्ज एफआईआर को पूरी तरह निराधार बताते हुए उसे तत्काल वापस लेने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायन राजभर और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिंद ने कहा कि मनोज सिंह डब्लू लगातार किसानों और आमजन की समस्याओं को उठाते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सिंचाई विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी थी।सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग ने समस्या को सुलझाने के बजाय, उसे उजागर करने वाले जनप्रतिनिधि पर ही कंदवा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। यह कार्यवाही पूरी तरह से गलत और लोकतंत्र पर हमला है।

“जनता की आवाज उठाने पर मुकदमा, यह लोकतंत्र के खिलाफ”

सत्य नारायन राजभर ने कहा, “पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज एफआईआर न केवल निराधार है, बल्कि इससे उन जनप्रतिनिधियों का मनोबल टूटेगा जो जनहित में आवाज उठाते हैं।” उन्होंने कहा कि अधिकारी इस तरह के मुकदमों के जरिए अपनी जवाबदेही से बचना चाहते हैं।बिरेंद्र कुमार बिंद ने भी चारी पंप कैनाल मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह मुकदमा तानाशाही रवैये को दर्शाता है और तत्काल इसे वापस लिया जाना चाहिए।इस दौरान सपा के जिला महासचिव नफीस अहमद, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अजय कुमार मौर्य, शिवबंधन विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी शोएब अख्तर, राज चौहान, धर्मेंद्र पटेल, करन, विशाल आदि सपा नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button