Chandauli News:11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद चंदौली में पीडीडीयू नगर विधायक व चंदौली डीएम ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

चंदौली जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) विधायक रमेश जायसवाल व जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, अधिकारीगण और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।योग सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे विश्वभर ने अपनाया है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी प्रदान करता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिले में एक सप्ताह पूर्व से ही योग प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इस योग सप्ताह में विभिन्न विद्यालयों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ा सकें।कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षित योग गुरुओं ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया और उसके लाभों के बारे में जानकारी दी।योग सप्ताह के इस आयोजन से जिले में स्वास्थ्य और जागरूकता की नई लहर देखने को मिल रही है। इस अवसर पर मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई सहित जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।