Chandauli News:अधिवक्ताओं और लिपिक के बीच मारपीट का मामला पकड़ा तूल,अधिवक्ताओं ने डीएम को सौपा ज्ञापन

चंदौली: जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह और लिपिक प्रदीप कुमार के बीच कहासुनी के बाद मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद को लेकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता पक्ष का आरोप है कि उनके खिलाफ साजिश के तहत झूठा मामला दर्ज कराया गया है।
अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वे रिमेडिकल प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए सीएमओ कार्यालय गए थे और डॉक्टर से बात कर ही रहे थे कि तभी कुछ लोग – जिनमें पंकज कुमार, नीरज राय और धीरज शामिल हैं – वहां आकर उन्हें धक्का देकर बाहर करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। विनोद कुमार सिंह के अनुसार, बात बिगड़ते देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बीच-बचाव कराया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
विनोद कुमार सिंह ने आगे आरोप लगाया कि यह पूरी घटना उनके खिलाफ पूर्व नियोजित साजिश है। उन्होंने बताया कि पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने उनके सहयोगी और बेटे के खिलाफ फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर मुकदमा दर्ज कराया था और अब उसी तरह की तरकीब अपनाकर उन्हें भी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
अधिवक्ता ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में अवैध रूप से रुपए लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाई जा रही है। उन्होंने इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता समुदाय सड़क पर उतरकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगा।