Chandauli News:जनसुनवाई में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश जारी किए।


चंदौली जिले में आयोजित जनसुनवाई में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने 50 से अधिक पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश जारी किए। जनसुनवाई जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग (PWD) के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं।सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है। इसी दिशा में कार्य करते हुए आयोग लगातार जिलों में जाकर पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुन रहा है और उनका समाधान कर रहा है।जनसुनवाई के दौरान एक मामला ऐसा भी सामने आया, जिसमें बिना सूचना दिए विदेश भागे एक पति को आयोग की पहल पर वापस बुलाया गया और पत्नी से मिलवाया गया।इसके पहले की जन सुनवाई में मुस्लिम महिला ने बिना सूचना के विदेश भागे पति को मिलवाने की गुहार लगाई थी, राज्य महिला आयोग की सदस्य ने राष्ट्रीय महिला आयोग से पहल कर जब उसके पति को मुस्लिम महिला से मिलाया तो उसने फफकर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया।इसके अलावा, जनसुनवाई एक अन्य प्रकरण में, एक रिटायर फौजी और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से चल रही दूरी को समाप्त कर दोनों को फिर से मिलाया गया।जनसुनवाई के दौरान सुनीता श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में तुरंत संज्ञान लें और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि हर महिला को सुरक्षा, सम्मान और न्याय मिले।
