Blog

Chandauli News:डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा माफियाओं को चिन्हित कर लगाएं गैंगस्टर एक्ट घरों व दुकान में चोरी का मौके पर निरीक्षण कर थाना प्रभारी एवं CO दोनों के द्वारा जरूर 24 घंटे में किया जाए।

चंदौली जिले में आज शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण द्वारा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और  अपर पुलिस अधीक्षक सदर के साथ आगामी JTC (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत, थाना नौगढ़, थाना इलिया प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं एवं मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायज़ा लिया।बताया जा रहा है कि इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए समुचित आवास, स्वच्छता, पेयजल एवं चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं प्रशिक्षण से संबंधित अन्य संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की।समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों की कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रतिदिन समीक्षा करें।  आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया । चोरी नकबजनी सम्बन्धित घटनाओं में क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण करें। महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करें तथा वाहन चोरी वाले स्थानों को चिन्हित कर आस पास सीसीटीवी कैमरा लगवायें।माफियाओं को चिन्हित कर लगाएं गैंगस्टर एक्ट घरों व दुकान में चोरी, नकबजनी के मौके का निरीक्षण थाना प्रभारी एवं CO दोनों के द्वारा जरूर 24 घंटे में किया जाए। किसी भी थाना क्षेत्र में गौकशी, गौ तस्करी, अवैध शराब निर्माण, शराब तस्करी आदि अवैध कार्य होते पाये गए तो कार्यवाही होनी चाहिए।   कोई भी पुलिस कर्मी वसूली में लिप्त अथवा किसी भी प्रकार से सहायक पाया गया तो उसमें आपराधिक मामला दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए।शरीर सम्बन्धी अपराधों में पीड़ित का तुरंत मेडिकल कराकर कार्यवाही करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button