Chandsuli News -मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता,गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार

चंदौली पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय श्री गगन राज सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए मुगलसराय पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राकेश उर्फ डब्बू, पुत्र रामनरेश, निवासी ग्राम चहरिया, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर, बिहार (वर्तमान पता: सुभाष नगर, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली) पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। उक्त अभियुक्त द्वारा आर्थिक, भौतिक तथा दुनियावी लाभ हेतु आम जनता को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूली जाती थी। विरोध करने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। यही उसकी आजीविका का प्रमुख स्रोत था, जिससे वह अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों के परिवार का भरण-पोषण करता था।
प्राप्त सूचना के अनुसार अभियुक्त को मु.अ.सं. 497/2025, धारा 3(1) यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत वांछित घोषित किया गया था। साथ ही वह हाल ही में दर्ज मु.अ.सं. 393/25, धारा 308(5)/351(3) BNS में भी जमानत पर रिहा होने वाला था।इस सूचना पर मुगलसराय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और वाराणसी जिला कारागार के सामने, समय लगभग 08:20 बजे, अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई.पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय,निरीक्षक अपराध चन्द्रकेश शर्मा,उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी, उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय,उ0नि0 प्रदीप सिंह, हे0का0 मनीष सिंह,हे0का0 संतोष शाह, हे0का0 विपिन गुप्ता,हे0का0 अतुल सिंह पुलिस टीम में शामिल रहे