Blog
Chandauli News -गाँजा तस्करी का नया तरीका:ऑटो की छत में छिपा रखा था लगभग 30 किलो गांजा,मुगलसराय कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चंदौली। मु़गलसराय कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के एक अनोखे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से लगभग 30 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसे ऑटो की छत में बने विशेष केबिन में छिपाकर रखा गया था।यह खेप उड़ीसा से वाराणसी लाई जा रही थी। पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक गोरखपुर और दूसरा गोपालगंज (बिहार) का निवासी बताया जा रहा है। मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई चकिया तिराहे के पास की गई,जहाँ नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस को शक होने पर ऑटो की तलाशी ली गई। छानबीन में जब ऑटो की छत खोली गई, तो उसमें बने गुप्त केबिन से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।