चंदौली सदर कोतवाली के हाईवे मंडी चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह ने नवीन मंडी के पास लगभग 5 लाख रुपए की शराब पकड़ी,एक तस्कर गिरफ्तार।

चंदौली जनपद के एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सदर कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ, शराब तथा गौ तस्करी पर अंकुश लगाया जा रहा है। उसी क्रम में सोमवार सदर कोतवाली के हाईवे मंडी चौकी में तैनात वन मैन आर्मी कहे जाने वाले एस आई रावेंद्र सिंह ने अकेले लगभग पाच लाख की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दे की शराब तस्कर अलीनगर की तरफ से ईंट लदे ट्रैक्टर में छिपाकर 55 पेटी शराब अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए लेकर बिहार जा रहा था। सटीक सूचना के आधार पर एस आई रावेंद्र सिंह ने अपने साथी पुलिस कर्मी की मदद से घेराबंदी कर ट्रैक्टर सहित शराब तस्कर को पकड़ लिया। जब ईट हटाकर देखा गया तो 55 पेटी अवैध शराब छिपाया गया था।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है। पकड़ा गया गौ तस्कर कुंदन कुमार बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत सूर्यपुरा थाना के बहुआरा गांव का निवासी है। अभी एक दिन पहले ही एस आई रावेंद्र सिंह ने वध हेतु ले जा रहे एक कंटेनर में 50 राशि गोवंशो को बरामद किया था। एस आई रावेंद्र सिंह के इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। वही पुलिस विभाग सहित जिले में एस आई रावेंद्र सिंह का गुड वर्क चर्चा का विषय बना हुआ है।