चंदौली पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु चौपालों का आयोजन

चंदौली: मिशन शक्ति अभियान (फेज 5.0) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जन चौपालों के आयोजन स्थल:
थाना अलीनगर की एंटी रोमियो टीम द्वारा ग्राम पंचायत बिलारीडीह में
थाना बलुआ की टीम द्वारा ग्राम हिनौता में
कोतवाली चंदौली की टीम द्वारा पूर्वांचल कंप्यूटर केंद्र में
थाना बबुरी की टीम द्वारा न्याय पंचायत संसाधन केंद्र, मवैया में
थाना चंदौली द्वारा पुनः पूर्वांचल कंप्यूटर केंद्र में
इन चौपालों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
बताई गई प्रमुख योजनाएं और हेल्पलाइन:
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
वन स्टॉप सेंटर
181 महिला हेल्पलाइन
निराश्रित महिला पेंशन योजना
महिला शरणालय, शक्ति सदन एवं सखी निवास योजना
महिला संरक्षण से जुड़े प्रमुख कानूनों की जानकारी:
घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, 2005
कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, 2013
दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (संशोधित 1986)
पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 (लिंग चयन प्रतिषेध)


