अधिवक्ताओं ने मुगलसराय विधायक के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन व फूका पुतला।

डीडीयू नगर तहसील में आज अधिवक्ताओं ने भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक द्वारा दिए गए बयान और सड़क चौड़ीकरण को कम करवाने के आरोपों के चलते अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया।मामला 6 लेन सड़क निर्माण का है, जिसकी मांग स्थानीय वकील और नागरिक लंबे समय से कर रहे थे। इस मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले वकीलों और नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि विधायक रमेश जायसवाल सड़क चौड़ीकरण की योजना को सीमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो क्षेत्र के विकास में बाधक साबित होगा।विरोध प्रदर्शन में प्रमुख अधिवक्ता रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुश दुबे, अमित तिवारी, प्रभु नारायण तिवारी, चंदन तिवारी और राजेश आदि मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने विधायक का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया और मांग की कि सड़क चौड़ीकरण की मूल योजना को बिना किसी संशोधन के लागू किया जाए।