Blog

एसपी की अनोखी पहल-जो करेगा एग्जाम पास,उसी को मिलेगा चौकी या थाने का चार्ज

जनपद बागपत से एक सराहनीय और अनुकरणीय पहल सामने आई है। बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत अब जिले के सभी निरीक्षक (Inspectors) और उप निरीक्षक (Sub-Inspectors) को लिखित परीक्षा देनी होगी।इस परीक्षा में जो पुलिसकर्मी उत्तीर्ण होंगे, उन्हीं को चौकी या थाने का चार्ज सौंपा जाएगा। यानी अब केवल पद नहीं, बल्कि कानूनी ज्ञान और योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी दी जाएगी।एसपी बागपत की यह पहल न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि इससे विभाग के अधिकारियों को भारतीय कानून की सही और गहरी जानकारी भी प्राप्त होगी।कानून की सही जानकारी रखने वाले अधिकारियों को ही नेतृत्व का अवसर मिले।कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।पुलिस व्यवस्था में सुधार,जनता को न्यायपूर्ण और सशक्त सेवा,विभाग में योग्यता आधारित कार्यप्रणाली को बढ़ावा.इस तरह की पहल अगर अन्य जिलों में भी अपनाई जाए तो यूपी पुलिस की छवि में बड़ा सुधार देखा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button