चंदौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर किया गया बरामद।

चंदौली एसपी आदित्य आदित्य लांग्हे, द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष चकरघट्टा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा दिनांक 19.06.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम जनकपुर पुलिया के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 1. दलजीत उर्फ हसनू पुत्र अर्जुन नि0 ग्राम औराही (शमशेरपुर) थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 39 वर्ष, के रूप मे हुयी।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।