Chandauli News:चंदौली मे दर्जनों ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया,ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर गांव से तत्काल प्रभाव से लेखपाल को हटाने की मांग की।

चंदौली जनपद के मुगलसराय तहसील क्षेत्र के जलालपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लेखपाल के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर गांव से तत्काल प्रभाव से लेखपाल को हटाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल की मनमानी और उत्पीड़न से गांव का गरीब तबका परेशान है।साहब आप अगर आप हमसब को न्याय दीजिए नहीं तो इच्छा मृत्यु का आदेश दीजिए।ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल भूमिहीन परिवारों को पट्टा आवंटन में भेदभाव कर रहा है और पात्र लोगों को जानबूझकर वंचित रखा जा रहा है। यही नहीं, लेखपाल पर आरोप है कि वह गलत रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भी गुमराह कर रहा है, जिससे गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि लेखपाल भूमाफियाओं से मिलीभगत कर सरकारी जमीन पर कब्जा करा रहा है।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि साहब न्याय कीजिए नहीं,तो हम सब को इच्छा मृत्यु का आदेश दीजिए।इस दौरान गांव की कई महिलाएं, वृद्ध और युवा मौजूद रहे जिन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि वर्षों से सरकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है और हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।ग्रामीणों की इस चेतावनी से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।