Chandauli News-विधायकों ने नियुक्ति पत्र वितरण कर दी शुभकामनाएं कहा-अब मेहनती युवाओं को मिल रहा है उनका हक


चंदौली।जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पांच कनिष्ठ सहायक तथा एक एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल मौजूद रहे। दोनों विधायकों ने नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विधायकों ने कहा कि “अब सरकार की पारदर्शी व्यवस्था के चलते मेहनत और योग्यता का सम्मान हो रहा है। पहले की सरकारों में विषमताओं के कारण पढ़ने-लिखने वाले युवाओं को भी उनका हक नहीं मिल पाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जो मेहनत कर रहा है, उसे मुकाम मिल रहा है।”नियुक्ति पत्र पाकर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा व सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।





