चंदौली में बाल वाटिका कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ,शिक्षा और पोषण के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता

चंदौली जनपद के प्राथमिक विद्यालय बरहुली में बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल वाटिका का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप नौनिहालों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक श्री रमेश जायसवाल ने सरस्वती माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कठौरी संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, और नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।बाल वाटिका के नन्हे-मुन्नों द्वारा “अच्छी आदतों” पर आधारित कार्यक्रम और “प्यासा कौआ” कहानी की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अभिभावकों और अधिकारियों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बाल वाटिका की अवधारणा, उद्देश्य और विद्यालयों में इसके क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के नामांकन से पूर्व उनकी शैक्षणिक तैयारी के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी है।मुख्य अतिथि ने बाल वाटिका कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बेसिक शिक्षा और बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को बधाई दी। उन्होंने अभिभावक-शिक्षक बैठकों में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया और शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष बल देने की बात कही।
कंपोजिट विद्यालय ओदरा में भी हुआ उत्साहवर्धन कार्यक्रम-इसी क्रम में,कंपोजिट विद्यालय ओदरा में आयोजित बाल वाटिका उत्साहवर्धन कार्यक्रम में विधायक सुशील सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों की देखभाल, शिक्षा और पोषण की समुचित व्यवस्था की जा रही है। ये बच्चे अगले वर्ष प्राथमिक विद्यालय में नामांकित होंगे, इसलिए उन्हें प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत नींव देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।विधायक सुशील सिंह ने कहा,मुख्यमंत्री का सपना है कि गांव का हर बच्चा पढ़-लिखकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन करे।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से यथाशीघ्र संतृप्त करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जो संसाधन विभागीय स्तर पर नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं, उन्हें वे विधायक निधि से उपलब्ध कराएंगे।खंड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि विकासखंड के सभी परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल वाटिका का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कई विद्यालय न केवल निपुण भारत मिशन के लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं, बल्कि खेलकूद में भी प्रदेश स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।