चंदौली में मिड-डे-मील घोटाला:मनोज सिंह डब्लू ने उठाया सवाल,24 कुंतल अनाज गबन का आरोप

चंदौली | सैयदराजा:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को मिड-डे-मील घोटाले का गंभीर मामला उठाया। आमजन की शिकायत पर सैयदराजा स्थित प्राथमिक विद्यालय-तृतीय पर पहुंचकर उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और 24 कुंतल से अधिक अनाज के गबन का आरोप लगाया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सिर्फ तीन रोटियां तैयार मिलीं। चूल्हा सुबह 9 बजे तक नहीं जला था, और तय मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन भी नहीं मिल रहा था। सपा नेता ने वार्ड सभासद गीता देवी पर मिड-डे-मील के लिए उठाए गए 8.22 कुंतल गेहूं और 16.73 कुंतल चावल के गबन का आरोप लगाया।
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यह बच्चों के हक के भोजन पर डाका है, जो अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग व आपूर्ति विभाग से प्रकरण की तत्काल जांच कर 2 अक्टूबर तक कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी।उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी अनियमितताएं कई विद्यालयों में फैली हुई हैं, लेकिन यह मामला इसलिए सामने आया क्योंकि प्रधानाध्यापक ने गबन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।सपा नेता ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि “जो नेता जितनी खुशामद करेगा, उसे उतनी ही लूट की छूट मिलेगी। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।”
“जनहित के मुद्दों पर इस तरह की अनियमितता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता का आक्रोश सड़कों पर होगा।”— मनोज सिंह डब्लू, सपा राष्ट्रीय सचिव