चंदौली:28 साल बाद न्यायालय भवन निर्माण का कार्य शुरू,विधायक रमेश जायसवाल ने वकीलों संग किया निरीक्षण

चंदौली – बनारस से अलग होकर 1997 में जिले के रूप में स्थापित चंदौली को आखिरकार 28 साल बाद स्थायी न्यायालय भवन मिलने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित न्यायालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण स्थानीय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने मंगलवार को वकीलों के साथ किया।मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 284 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह न्यायालय भवन न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वर्षों से वकीलों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन, आंदोलन और जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार जैसे संघर्षों के बाद यह निर्माण कार्य शुरू हुआ है।विधायक जायसवाल ने मौके पर कहा कि “यह भवन न केवल न्याय प्रणाली को बेहतर बनाएगा, बल्कि जनता को भी त्वरित और सुविधाजनक न्याय उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।”यह भवन 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा, और इसके उद्घाटन की संभावना मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने की है।यह मुद्दा वर्षों से चंदौली की राजनीति में चुनावी मुद्दा बना रहा है। अब जब निर्माण कार्य शुरू हो गया है, तो स्थानीय लोगों और वकीलों में उत्साह और संतोष की लहर है।