चंदौली:अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई में 53.56 लीटर अवैध शराब बरामद,तीन तस्कर गिरफ्तार

चंदौली एसपी आदित्य लांगहे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 53.56 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। टीम ने मुखबिर की सूचना पर लोको कॉलोनी स्थित ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान करीब शाम 5:10 बजे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में टेट्रा पैक शराब बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:गुड्डू कुमार पुत्र लल्लू चौधरी, निवासी वार्ड नं. 70, नुरुदीगंज, थाना मालसलामी, जिला पटना (बिहार)उम्र 26 वर्ष,छोटू कुमार पुत्र स्व. उमेश प्रसाद सोनी, निवासी वार्ड नं. 26, धनटोलिया मोहल्ला,थाना डेहरी ऑन सोन, जिला रोहतास (बिहार), उम्र 25 वर्ष, संजय जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल, निवासी वार्ड नं. 70, नुरुदीगंज, थाना मालसलामी, जिला पटना (बिहार), उम्र 30 वर्ष.अभियुक्तों का बयान:गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे आसपास के शराब ठेकों से शराब खरीदकर उसे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। उसी पैसे से वे अपने शौक पूरे करते हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक,थाना अलीनगर,उपनिरीक्षक शिवनानंद सिंह,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव-RPF/DDU टीम:स.उ.नि. मो. शाहिद खान,आरक्षी भगवान सिंह, आरक्षी राजीव रंजन पाठक टीम मे शामिल रहे





