Chandauli News-रिटायर्ड दरोगा ने अपने सगे भाई अधिवक्ता को मारी गोली हुई मौत

चंदौली– जिले में लाइसेंसी असलहों से हो रही हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव का है, जहां जमीन और पैसों के पुराने विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिस दरोगा दंगला यादव ने अपने सगे भाई और पेशे से अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।सूत्रों के अनुसार, कमला यादव और उनके भाई दंगला यादव के बीच पिछले काफी समय से संपत्ति और लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर कचहरी परिसर में दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसमें लोगों द्वारा दंगला यादव की पिटाई भी कर दी गई। इसके बाद वह गुस्से में घर लौट गया।शाम को जब अधिवक्ता कमला यादव घर पहुंचे, तभी दंगला यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली सीधे सिर और सीने में लगी, जिससे कमला यादव मौके पर ही गिर पड़े। घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हत्या के बाद से आरोपी दंगला यादव फरार है। वहीं, अधिवक्ताओं में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। कई वकीलों ने मोर्चरी हाउस पहुंचकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
इस मामले में एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया,
“यह मामला आपसी जमीन और पैसे के विवाद से जुड़ा है। मृतक अधिवक्ता हैं, जबकि आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी है। प्रारंभिक जांच में तीन गोलियों के लगने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।”

