चंदौली:दुकानदार से मारपीट के विरोध में अलीनगर की दुर्गा पूजा समितियों ने बंद किए पंडाल,कार्रवाई की मांग

चंदौली (अलीनगर): अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर में रविवार रात रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट की घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला दिया है। मसाला डोसा और चाट खाने के बाद जबरन पैसे मांगने पर आधा दर्जन बदमाशों ने एक स्थानीय दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी।घटना के समय पास मौजूद अन्य दुकानदारों और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी निशाना बनाते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दुकानदारों को तत्काल राजकीय महिला चिकित्सालय, मुगलसराय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।घटना से आक्रोशित होकर क्षेत्र की आधा दर्जन दुर्गा पूजा समितियां एकजुट हो गईं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंडालों के पट बंद कर विरोध जताया। समितियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अलीनगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया, “दुकानदार से मारपीट की घटना में अब तक आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोग और समिति के सदस्य दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।