चंदौली:पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़,एक तस्कर घायल,8 पशु मुक्त

चंदौली :जिले के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरा पहाड़ी इलाके में बीती रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक पशु तस्कर के पैर में गोली मार दी।घायल तस्कर की पहचान सोनू अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस के मुताबिक, तस्कर एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, जिस पर तस्करों ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ शुरू हो गई।मौके से 8 पशुओं को सुरक्षित मुक्त कराया गया है, जबकि एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुटी है।इस संबंध में CO चकिया रघुराज ने बताया कि पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी को लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।