चंदौली:हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 70 वर्षीय महिला की मौत,बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

चंदौली (सकलडीहा), 27 अगस्त: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। गांव में घास काटने गई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेचना देवी पत्नी झेंगुरी विश्वकर्मा की मौत 11,000 वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। बुधवार सुबह बेचना देवी प्रतिदिन की तरह पशुओं के लिए घास काटने विद्यालय के समीप खेतों की ओर गई थीं। उसी रास्ते पर रात में हाइटेंशन लाइन का अर्थिंग तार टूट कर नीचे गिर गया था, जो फेज लाइन से जुड़ा होने के कारण उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी दौरान घास काटते वक्त महिला वह तार छू बैठीं और करंट की चपेट में आ गईं। घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटनास्थल विद्यालय के नजदीक होने के कारण स्कूल जा रहे छात्रों ने महिला को तार में लिपटा देखा। उन्होंने तुरंत इस बारे में स्कूल के प्रधानाध्यापक को जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान को सूचित किया, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। लेकिन जब तक परिजन पहुंचे, तब तक बेचना देवी की मृत्यु हो चुकी थी।ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई और डंडे से तार हटाया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश, विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यह तार काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। कई बार विभाग को इसकी मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार इसी लापरवाही की कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस तार की चपेट में स्कूल के बच्चे आ जाते, तो यह एक बड़ी त्रासदी बन सकती थी।घटना की जानकारी मिलते ही सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।