चन्दौली पुलिस ने बंद पड़े कारखाने से चोरी हुए सामान के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चन्दौली एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में कोतवाली चन्दौली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बबुरी रोड पर कार्रवाई करते हुए ग्राम नेगुरा (मैनी) स्थित बंद पड़े कारखाने से चोरी हुए सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: सोहराब अंसारी उम्र 38 वर्ष
पिता का नाम: स्व. अब्दुल सलाम
निवासी: ग्राम चौरहट पड़ाव, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली
घटना का विवरण:पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बीती रात ग्राम नेगुरा (मैनी) में एक बंद पड़े कारखाने से मशीनरी सामान व औजार चुराकर अपने ऑटो वाहन (संख्या UP65JT5538) में लेकर भाग गया था। उसी दौरान वहां किसी व्यक्ति के जाग जाने पर वह तुरंत मौके से फरार हो गया।पुलिस द्वारा ऑटो वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो बोरियों में निम्न सामान बरामद किया गया:
कुल 4 मोटर के लोहे के पार्ट्स
12 रिंच, 2 वायरिंग युक्त लोहे की प्लास
1 बड़ी हथौड़ी, 1 लोहे की नोकदार सुम्मी,
1 लोहे का रम्मा
कानूनी कार्रवाई:उक्त प्रकरण में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 265/2025, धारा 305 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कोतवाली चन्दौली,उपनिरीक्षक तरुण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पाण्डेय,महिला कांस्टेबल शीतला राव शामिल रहे