मुहर्रम को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

चंदौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने अलीनगर एवं मुगलसराय बाजार, पड़ाव क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से सदियों से चली आ रही परंपरा के साथ आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस त्यौहार को मनाए जाने की अपील की। फ्लैग मार्च में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे। नगर अलीनगर से फ्लैग मार्च कूच किया और मुगलसराय बाजार के चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और मोहल्लों से गुजरते हुए लोगों को मुहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाए जाने का संदेश दिया। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि यह फ्लैग मार्च आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर निकाला गया है ताकि लोग शांतिपूर्वक इस त्यौहार को मना सकें।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने कहा कि न तो अफवाह फैलाएं और न ही इसे तबज्जो दें। मुहर्रम पर्व के अवसर पर माहौल बिगाड़ने वाले और अफवाह फैलाने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। शहर के साथ सम्पूर्ण जिला में शांति कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सजग और सचेत है। जिला के कई जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित कर वहां सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए सटीक कदम उठाए जा रहे हैं। नामित जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बदमाश और हुड़दंगबाजों पर पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर भी पैनी दृष्टि रखी जा रही है। मुहर्रम पर्व परंपरागत ढंग से मनाए जाने का संदेश दिया।