चंदौली में कच्चा मकान गिरने से पिता पुत्र की हुई दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने आवास देने में भी लापरवाही का लगाया आरोप

चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के बोधवार गांव में तड़के एक दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई,लगातार बारिश होने के कारण कच्चा मकान गिर गया.कच्चा मकान में सो रहे शिव मूरत 65 वर्ष तथा जय हिंद 40 वर्ष दब गए,कच्चा मकान गिरने की सूचना के बाद आसपास के लोग दौड़े मलबे से निकाल कर अस्पताल में ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना के बाद भाजपा नेता राणा सिंह मौके पर पहुंच गए और लापरवाही का आरोप लगाए।आपको बता दे की चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के बोधवार गांव में बीती रात लगातार बारिश होने के कारण कच्चा मकान धारासाही हो गया जिसमें सो रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मकान में शिव मूरत 65 वर्ष एवं जय हिंद 40 वर्ष सो रहे थे, इसी दौरान कच्चा मकान गिर गया मकान गिरने की सूचना पर आसपास के लोगों पर पहुंचे और मलबे से दोनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला लेकिन डॉक्टर में अस्पताल में ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
सूचना के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि यहां राजनीति के चलते गांव के ग्राम प्रतिनिधि द्वारा गरीब को आवास नहीं दिया गया है,उसमें प्रशासन के लोग इसमें विभागीय लोग भी शामिल हैं। इसकी जांच की कार्रवाई की जाए और इसकी घोर निंदा की है।