चंदौली:पूर्व सैनिकों ने शहीद बिजेंद्र यादव को दी श्रद्धांजलि,परिवार को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

चंदौली जनपद के गांव सेवई का पूरा निवासी सेना के शहीद जवान बिजेंद्र यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व सैनिकों का संगठन वेटरन्स एसोसिएशन चंदौली उनके पैतृक निवास पहुंचा। जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव के नेतृत्व में संगठन ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना दी।इस अवसर पर वेटरन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव ने कहा:हमारा संगठन शहीद के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा है। जब भी किसी तरह की कोई समस्या आएगी, संगठन प्रशासन से लेकर सेना मुख्यालय तक बात करेगा और मदद सुनिश्चित कराएगा। फौजी का कोई धर्म नहीं होता.वेटरन्स एसोसिएशन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा:एक सैनिक न किसी धर्म का होता है, न जाति का। वह देश के हर नागरिक की रक्षा के लिए सरहद पर जान की बाज़ी लगाता है। पूर्व सैनिक संगठन शहीद के परिवार की हर संभव मदद करेगा।इस मौके पर उपस्थित एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने आश्वासन दिया कि शहीद के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के लिए सेना मुख्यालय और जिला प्रशासन को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।